श्रावस्ती :- नेपाल के पहाड़ों सहित जिले में बरसात न होने से राप्ती नदी का जल स्तर घटने से कटान शुरू हो गया है। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के तिलकपुर का बांध करीब 40 से 50 मीटर कट चुका है जिससे नदी मजगवां गांव की तरफ मुड़ गई है।
प्रसाशन की ओर से कटान रोकने के लिए प्रयास जारी है लेकिन गांव के करीब आधा दर्जन लोगो का कई बीघा खेत नदी में समाहित हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया की अगर बंधा का काम तेजी से न हुआ तो कई गांव राप्ती नदी के चपेट में आ जायेंगे।
रिपोर्ट अंकुर मिश्रा