बहराइच :- रिसिया कस्बे में नागरिकों ने जगह जगह चिपकाये पोस्टर। कस्बे में जगह जगह चस्पा पोस्टर बने चर्चा का विषय। सड़कों का निर्माण कार्य ठप पड़े होने से कस्बे वासियों की हालत आसमान से गिरे खजूर में अटके जैसी।
पत्थर छोड़कर ठेकेदार हुआ नदारद, कस्बे वासियों का चलना हुआ दुश्वार। एक माह से ज्यादा समय होने को हैं लेकिन ठप पड़ा है निर्माण कार्य।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला