रुपईडीहा(बहराईच)। मंगलवार की शाम नेपाल सीमा पर तैनात 42वी वाहिनी एस एस बी की मौलानापुरवा बीओपी के जवानों ने 540 पैकेट नेपाल निर्मित मेघाश्री गुटखा व एक कुंतल विदेशी छुहारे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।42वी वाहिनी के मुख्यालय अगैया से मिली जानकारी के अनुसार वाहिनी की नेपाल सीमा पर स्थित मौलानापुरवा के एस आई केवल कृष्ण के नेतृत्व में विशेष गस्ती दल में शामिल एस आई मनोहर सिंह ,जवान राजेश कुमार, अमित कुमार, हेमंत कुमार व अनेश कुमार को अब्दुल्लागंज जंगल मे नेपाल से लाया गया उक्त सामान भारतीय क्षेत्र में ले जाने के डंप कर रखा हुआ मिला।जिसे इस टीम ने नेपाली गुटखा व विदेशी छुहारा को तशकर सहित पकड़ लिया।सामान के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 34 वर्षीय इब्राहिम पुत्र स्व0 चुन्ना निवासी उमरिया थाना नवाबगंज, बहराइच के रूप में हुई।पकड़े गए सामान की कीमत 76040आंकी गयी।तस्कर सहित पकड़े गए सामान को नानपारा कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
रिपोर्ट :- रईस