नेपाली सशस्त्र पुलिस बल के चार बी.ओ.पी. का अधिकारियों ने किया उद्धघाटन

रुपईडीहा(बहराइच):- जनपद बहराइच से सटे नेपाली क्षेत्र में नेपाली अधिकारियों ने सोमवार की दोपहर 2 बजे सशस्त्र पुलिस बल की 4 बी ओ पी का उद्धघाटन किया।बाँके जिला अधिकारी राम बहादुर कुरूम्वांग ने कहा कि इन क्षेत्रों से भारी मात्रा में तस्करी की शिकायतें लगातार मिल रही थी।इन क्षेत्रों से भारत नेपाल के बीच आवागमन भी तेज हो गया था।इसी लिए सशस्त्र पुलिस बल की पोस्ट की आवश्यकता महसूस की गई।बाँके के एस पी ओम बहादुर राणा ने बताया कि भारतीय क्षेत्र से सटे नेपाली गाँव कालाबंजर,खडैंचा ,जमुनहा व कटकुईयाँ भारतीय सीमा से सटे नेपाली गाँव हैं।इन्ही गाँव से तस्करी की सर्वाधिक शिकायतें मिल रही थी।पीछले दिनों कई बार इन क्षेत्रों मे जवानों ने तस्करी का माल बरामद भी किया है।इन चारों बी ओ पी का उद्घाटन लुम्बिनी प्रदेश के सशस्त्र पुलिस प्रमुख व डी आई जी किशोर प्रधान ने किया।उन्होंने ने कहा कि हमारा बल तस्करी,मानव क्रय विक्रय व सीमा सुरक्षा का कार्य लगातार करता आ रहा है।उन्होंने ने कहा कि मानवाधिकार का पालन करते हुए बॉर्डर पर स्थापित भारतीय सीमा सुरक्षा बल व स्थानीय प्रतिनिधयों के साथ समन्वय कर कार्य करने का निर्देशन इन बी ओ पी के प्रमुखों को दिया गया है।

रिपोर्ट – रईस

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...