एन एस ए के तहत गो हत्यारे पर हुई कार्यवाही

रुपईडीहा(बहराइच)। बीते गत 26 जुलाई को थाना क्षेत्र के रंजितबोझा गाँव मे गोवंश की हत्या कर दी गयी थी।इसमें 9 लोगो के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था।मुख्य अभियुक्त हनीफ पुत्र मजीद के विरूद्ध रास्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा और बढ़ा दी गयी है।हनीफ बहराइच जेल में निरुद्ध है।

रिपोर्ट- रईस

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...