बिजली घर के स्टाफ पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराए विभाग : उस्मान पाशा

रामपुर :- भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन करने के बाद अधीक्षण अभियंता विद्युत को 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया। पहले से तय कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसान अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल रामपुर कार्यालय पर एकत्रित हुए और भोट बिजली घर के स्टाफ पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा किसानों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा भोट बिजली घर के स्टाफ की लापरवाही की वजह से ग्राम मऊनागर निवासी अमीर दूल्हा को यहां पर तैनात संविदा कर्मी और लाइन मैन ने 11000 केवीए की लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा दिया था और बिजली घर में एसएसओ ने लाइन लगा दी करंट लगने की वजह से यह व्यक्ति नीचे गिर गया जिसकी वजह से इसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है।

डॉक्टरों ने बता दिया है कि यह कभी ठीक नहीं हो सकता इतना कुछ होने के बावजूद भी भोट बिजली घर के स्टाफ का कोई व्यक्ति पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गया इससे प्रतीत होता है इन लोगों ने जानबूझकर इस कारनामे को अंजाम दिया है जिसको किसी कीमत सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने बिजली घर के स्टॉप पर हत्या के प्रयास का मुकदमा और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मुशाहिद हुसैन जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फैजान जीनत खान शरीफ खान शहाब खान नरगिस मैसर जहां मोहम्मद शाहिद फैजी खान नसीम मियां सुभान अली दानिश आकिल मोहम्मद जाबिर संजीव राजपूत विनोद कुमार मखदूम अली एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- यासीन खान

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...