पति द्वारा उत्पीड़न की शिकार महिला पहुँची थाने

बहराइच :- एक महिला अपने दो बच्चों संग थाने में प्रर्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।थाने में बैठी शहनाज़ बानो पुत्री मोहर्रम अली निवासिनी नई बस्ती रुपईडीहा में अपने प्रर्थनापत्र मे लिखा है कि सात वर्ष पूर्व उसकी शादी वाहिद अली उर्फ अमरूदी पुत्र दुलारे तेली निवासी जैतापुर थाना रुपईडीहा के साथ हुई थी।

तभी से कुछ न कुछ बहाने लगा कर उसे तंग करना शुरू कर दिया था।जब लड़की पैदा हुई तो मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया गया।वाहिद अली आदतन शराबी व नशेड़ी है।घर पर दोस्तो को बुला कर दारू पीता है।मना करने पर मुझे मारता पीटता है व तलाक़ देने की धमकी देता है।

बीती रात मुझे बुरी तरह मारा है चोट के निशान मेरे शरीर पर मौजूद है।मैं गरीब दो बच्चों की माँ परेशान हूँ।इस संबंध में पूछने पर थाने के एस आई सतेन्द्र यादव ने बताया कि दो सिपाहियों को वाहिद अली को पकड़ने के लिए भेजा गया है।उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

रिपोर्टर रईस

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...