बाँदा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम संगठन बुक कीपर का छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शहर के एक होटल में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण एनआरएलएम डिप्टी कमिश्नर के मार्ग दर्शन में दिया जा रहा है। जिला मिशन प्रबंधक राकेश कुमार सोनकर ने कहा कि बुक कीपर को जो सिखाया जा रहा है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसको ध्यान पूर्वक सीखे। कहा कि यदि वित्तीय स्थिति का लेखा जोखा सही रहेगा तो ग्राम संगठन बेहतर होगा। प्रशिक्षक के रूप में डीआरपी हनीफ खान द्वारा लेखांकन क्यों जरूरी है और इसका क्या महत्व है इस पर चर्चा करते हुए लेखांकन की पुस्तकों पर अभ्यास कराया। दीदियों से कहा कि ग्राम संगठन में व्यवस्थित तरीके से लेखांकन की पुस्तकों तथा पुस्तक लिखने में लगने वाले सहयोगी प्रपत्रों को लिखा जाना अनिवार्य है। रोकड़ बही, बैंक बही, खाता बही, ऋण पुस्तिका, भुगतान प्रपत्र, कांट्रा प्रपत्र आदि के बारे में बताया गया। ग्रुप बना कर भी दीदियों को प्रपत्र भरवाए गये। इस मौके पर डीआरपी अशोक राज, बीआरपी सुनीता, सुमन के अलावा बबेरू ब्लाक से 6 दीदी, बिसंडा से 4,
बड़ोखर खुर्द से 8, महुआ से 9, जसपुरा से 2, तिंदवारी से 4, कमासिन से 2 प्रतिभागी र