बाँदा। आपको बता दे कि इस समय तेज गति से चल रहे ट्रको की वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं।तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी गांव के चाचा भतीजा अपने काम से बबेरू जा रहे थे तभी सहिंगा गांव के पास बबेरू की तरफ से तिंदवारी की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार कर भाग गया।तभी वहाँ से निकल रहे पत्रकार अंशु गुप्ता तथा युसुस खान ने सड़क पर तड़पता देख घायलों को तुरन्त ही अपनी कार से तिंदवारी के अस्पताल में भर्ती कराया।तथा तिंदवारी थाना प्रभारी को फोन से सूचना देकर टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को पकड़वाया।घायल सुनील ने बताया कि वह तथा उसका भतीजा विनय दोनों मोटरसाइकिल से अपने गांव सेमरी से बबेरू जा रहे थे तभी सहिंगा गांव के पास बबेरू की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया है।सुनील को मामूली चोट लगी है वही विनय की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।