शॉर्ट सर्किट से लगी आग ,गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुई खाक – NewsKranti

शॉर्ट सर्किट से लगी आग ,गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुई खाक

admin
By
admin
1 Min Read

आजमगढ़ :- अतरौलिया थाना क्षेत्र के कंतालपुर गांव निवासी पतिराज पुत्र राम मनोहर के मकान में आज सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने के कारण घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया ।गरीब परिवार के पास तन ढकने के लिए कपड़े भी नहीं बचे तो वही गेहूं ,चावल ,आटा ,दाल समेत खाने-पीने का सारा सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया ।जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा सारा जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।

पीड़ित पतिराज के अनुसार सार्ट सर्किट से अचानक लगी आग में कम से कम एक लाख से डेढ़ लाख तक का नुकसान हुआ है जिससे पूरा परिवार सदमे में वही भीषण ठंड में गरीब परिवार के पास तन ढकने के लिए कपड़े भी नहीं बचे। घर के सारे जरूरी सामान उसी मंडई में रखे गए थे जहां सार्टसर्किट से आग लगी ।आइए सुनाते हैं कि पीड़ित पतिराज और ग्राम प्रधान बरकतुल्लाह ने क्या कुछ कहा।

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Share This Article