आजमगढ़ :- आजमगढ़ जिले में एक महिला ने गांव के ही कुछ दबंगों पर आबादी की जमीन हड़पने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है।
मामला आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली राजकुमारी का आरोप है कि गांव के ही दबंग उसकी आबादी की जमीन को हड़प् रहे है और विरोध करने पर प्रताड़ित कर रहे है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के दबंग अपने परिवार के साथ लाठी, डंडा, टांगी आदि लेकर उसका 300 बांस काटकर उठा ले गये। विरोध करने पर जान स मारने की धमकी दे रहे है। जब पीड़िता को स्थानीय थाने पर न्याय नही मिला तो वह परिजनों के साथ एसपी दरबार पहुंची और न्या की गुहार लगायी।
रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा