ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या – NewsKranti

ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

admin
By
admin
1 Min Read

बाँदा । कानपुर के अमौली गांव निवासी शैलेद्र यादव (30) एक पखवारा पहले ससुराल कमासिन थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव पत्नी और बच्चों के साथ आया था। सुबह शैलेद्र कमरे के अंदर घुस गया और छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद जव वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों को कुछ शंका हुई। मौके पर पहुंची पत्नी साधना ने दरवाजे की कुड़ी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

किसी तरह दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के साले धनराज ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था। साधना उसका इलाज करवाने मायके आई थी। इसी से परेशान होकर उसने जान दे दी।

रिपोर्ट : शिवम सिंह

Share This Article