बाँदा। जिले में तेज रफ्तार गति से आये दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे का है। जहाँ पर रविवार को बालू से भरे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया था। जिसमे सवार बीरेंद्र गिरि(28) पुत्र ओमप्रकाश ,शिवकुमार (40) पुत्र अब्दुल तथा महेंद्र गिरि(29) पुत्र रामप्रताप को गंभीर चोटें आयीं थीं।गुजर रहे राहगीरो ने पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से जसपुरा अस्पताल से जिला अस्पताल पहुँचाया था। जहाँ पर इलाज के दौरान एक का पैर भी काटना पड गया था। दो घायलों को गम्भीर हालातो में कानपुर के लिए रिफर किया गया था।जिससे आक्रोशित पीडितों सहित ग्रामीणों ने रोड जामकर विरोध प्रदर्शन किया।मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने आज पैलानी खदान के सामने जाम लगा मुआवजे की मांग कर रहे थे।
आक्रोशित भीड का कहना था कि जब तक उचित मुवावजा नही दिया जाएगा तब तक बजाम नहीं खुलेगा। परिजनों का आरोप है कि पैलानी पुलिस द्वारा परिजनों को जाम खुलवाने के लिए बराबर धमकियां दी जा रही हैं।फर्जी मुकदमा लिखने की बात कह रहे हैं। मौके पर पहुंचे सीओ सदर अजय भदौरिया पैलानी एस डी एम रामकुमार तहसीलदार राजीव निगम पैलानी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जसपुरा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा है।
रिपोर्ट :- शिवम सिंह