राजगढ़ :-के माचलपुर में सोमवार सुबह 11 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार को माचलपुर पुलिस थाने में थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ओर सीएमओ डीपी दुबे की मौजूदगी में दिया ! जिसमे महाराष्ट्र के पालघर मे की गई साधुओ की निर्मम हत्या और हिंदूवादी राष्ट प्रेमी उपदेशराणा पर भी ऐसी ही राष्ट्रविरोधी मानसिकता वालो द्वरा प्राण घातक हमला किया था
जिसके कारण सभी राष्ट्रभक्त व हिंदूवादी व्यक्तियों के मन को भारी ठेस पहुँची हैअतः हम सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की कृपा करें! ज्ञापन देने वालों में बजरग दल जिला सह संयोजक दीपक मारू, प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर, जगदीश दांगी, ज्ञानू विश्वकर्मा, भानु प्रताप सिंह चौहान, अर्जुन सिंह पवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!
- रिपोर्ट – राजू मालवीय