रमज़ान का चांद दिखने से पहले हुई इज़तीमाई दुआ – NewsKranti

रमज़ान का चांद दिखने से पहले हुई इज़तीमाई दुआ

admin
By
admin
2 Min Read

राजगढ़ :- वैश्विक माहमारी का रूप धारण कर चुके कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के तहत राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इज़तीमाई (सामूहिक) दुआ का एहतेमाम किया गया। शहर की मस्ज़िदों के इमामो ने मसाज़िद की छतों से दुआ की, जिसमें नगर की तमाम मुस्लिम अवाम ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। और अपनी अपनी छतों पर सामूहिक दुआ में बूज़ुर्गों के साथ पुरूष,महिलाए और बच्चे भी शामिल हुए। जिन्होंने एक साथ आमीन कहा।

विश्वव्यापी महामारी कोरोना से निजात दिलाने के लिये जब नगर की मस्जिदों के इमामो ने हाथ उठा कर परवरदिगार से दुआ मांगी तो नगर के हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हाथ उठा कर आमीन कहा और अल्लाह से दुआ कर कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ मांगी ।

इस दौरान कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस, प्रशासन  के अधिकारी व कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टर नर्सेस और सफाईकर्मियों व  सभी संगठन जो अपनी जान की परवाह किए बिना इस महामारी से बचाव में लगे हुए है उन सभी की सेहत के लिये भी दुआ की गई।  देश मे अमन चैन भाईचारे और खुशहाली के लिए भी दुआ की गई ।

- Advertisement -
  • रिपोर्ट -राजू मालवीय
Share This Article