सांरगपुर(मध्य प्रदेश)। देश एवं प्रदेश में जहां एक और दिन प्रतिदिन कोराना वायरस से महामारी बढ़ती ही जा रही है जिसके रोकथाम के लिए उपाय करने के प्रयास निरंतर जारी है इसी कड़ी में पुलिस सुरक्षा बल के स्वास्थ्य की चिंता को करते हुए पुलिस थाने परिसर में सैनिटाइजर टनल का निर्माण किया गया वहीं इस बात का भी ध्यान रखा गया गया है पुलिस सुरक्षाबलों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य की हानि न होवे तो प्राकृतिक सलूशन का प्रयोग किया गया है सेनीटाईजर टनल निर्माण के पश्चात पुलिस थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को टनल सुपुर्द किया गया इस निर्माण मे सहयोग देने वाले श्याम सोलंकी,डाँ. चेतन विजयवर्गीय, अंकित अवस्थी,अभिषेक पारख,रवि जाधव एवं मुकेश गौड़ का विशेष योगदान एवं सहयोग रहा इस अवसर पर पुलिस उप निरीक्षक ब्रजमोहन शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्याम सोलंकी,अभिषेक पारख,अंकित अवस्थी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट :- राजू मालवीय