राजगढ़(मध्य प्रदेश):- खिलचीपुर के नाटाराम में निशा पिता हीरालाल मालवीय जो कि अपनी मौसी धापू बाई को लेकर बैंक मित्र सेंटर पैसे निकलवाने गई थी,मगर बैंक मित्र संचालक नीरज कुमार सोनी ने अंगूठा लगवाकर पैसे तो निकाल लिए ,और धापू बाई को बताया कि आपके खाते में अभी पैसे नही आए,बाद में पता चलने पर जब वापस धापूबाई अपनी भतीजी निशा को लेकर कियोस्को संचालक के पास गई तो कियोस्को संचालक नीरज सोनी ने,अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच की,,और 21/04/2020 की शाम को 4 व्यक्ति 1,रमेश पिता बापूलाल दांगी 2,रामबाबू पिता राधेश्याम दांगी 3,शिवचरण पिता बदरीलाल दांगी 4, हरीसिंह पिता शिवलाल दांगी को अपने साथ निशा पिता हीरालाल मालवीय के घर गए और अभद्र व्यवहार किया,गालीगलौच की और निशा के कपड़े फाड़ कर जान से मारने की धमकी दी,,
इस घटना की सूचना निशा ने अपनी मौसी के साथ छापीहेड़ा पुलिस प्रशासन को दी और FIR दर्ज की,,मगर 3 दिन तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण 24/04/2020 कोजब वापस निशा अपनी मौसी को लेकर छापीहेड़ा थाना पहुंची तो ख़ुद पुलिस प्रशासन द्वारा शिकायत कर्ता को डराया धमकाया गया,,बड़ी मशक़्क़त के बाद समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों को साथ ले जाने के बाद थाना प्रभारी ने अपराधी रमेश पिता बापूलाल दांगी, रामबाबू पिता राधेश्याम दांगी, शिवचरण पिता बद्रीलाल दांगी, हरिसिंह पिता शिवलाल दांगी के खिलाफ अपराध कायम कर धारा 354, 354(क), 355 भादवी एवं 3(1) द,ध, 3(2) 5(क) एस,सी, एस, टी, एक्ट का मामला कायम करके केस को विवेचना में ले लिया,मीडिया के सामने थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बाइट देने से किया इनकार,बोला बाइट सिर्फ SDOP मैडम देंगी,क्योकि हमने केस विवेचना के लिए SDOP मेडम को भेज दिया है,,
रिपोर्ट:- राजू मालवीय