एक ओर जहाँ जमाती जैसे जाहिलों की वजह से देश कोरोना के तीसरी स्टेज की दहलीज तक जा पहुॅचा है। वहीं समाज में ऐसे लोग भी है जो सरकार द्वारा जारी की गई सामाजिक दूरी की गाइडलाइन का पालन करने के लिए शादी के लिए भी इंतजार करने को तैयार है। वाकया मध्यप्रदेश के गुना जिले का है। जहां मुस्लिम जोड़े की शादी की टेक्नालाॅजी का तड़का लगाना पड़ा। लाॅकडाउन के कारण इस जोड़े ने आॅनलाइन निकाह कबूल किया।
शहर काजी नूर उल्लाह यूसुफ ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 16 अप्रैल को सामूहिक विवाह का अयोजन किया गया था, लेकिन लाॅकडाउन के चलते कार्यक्रम को भविष्य के लिए टालना पड़ा। इस स्थिति में एक जोड़े का रिश्ता टूटने तक की नौबत आ गयी। इसलिए उन जोड़ों का इस्लामिक रीति रिवाज के साथ वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए निकाय करवाया गया। शहरकाजी ने बताया कि निकाह करवा दिया गया है। विदाई लाॅकडाउन खत्म होने के बाद की जायेगी।