राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- शासन के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर कोविड़-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, ने जिले के दूरस्थ अंचलों से आये लगभग 125 से अधिक आम नागरिकों से रूबरू सुना। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केदार सिंह, सहायक कलेक्टर निधि सिंह, सहित जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई के दौरान आवेदकों द्वारा पात्रता पर्ची, से नाम कट जाने, खाद्यान्न नही मिलने, सीमाकंन, प्रधानमंत्री आवास, प्याज भण्डार की अनुदान राषि नही मिलने, फसल बीमा, मुआवजा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में नाम नही आने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित षिकायते बतायी।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर सिंह द्वारा आवेदकों से रूबरू होते हुए उनकी समस्या सुनी गई और समुचित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। कलेक्टर सिंह ने ग्राम भादवाखेड़ा के रानू जुल्फकार के आवेदन पर पटवारी से तत्काल मोबाईल पर बात कर आवेदन की वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देष दिये। प्याज भण्डार की अनुदान राषि नही मिलने की षिकायत पर उप संचालक उद्यानिकी अर्द्धषासकीय पत्र लिखवाने के निर्देष दिये।
भरण पोषण के एक आवदेन कलेक्टर द्वारा एस.डी.एम. सारंगपुर को वाट्सएप पर आवेदन भेजते हुए कार्यवाही करने और आवेदक को एस.डी.एम. से सम्पर्क करने की समझाईष दी गई। आगनंबाडी कार्यकर्ता की नियुक्ति के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देष दिये।
रिपोर्टर कमल चौहान