जमीअत उलेमा ए हिंद के जिला गुना अध्यक्ष ने गरीबों में बाटी खाद्य सामग्री – NewsKranti

जमीअत उलेमा ए हिंद के जिला गुना अध्यक्ष ने गरीबों में बाटी खाद्य सामग्री

admin
By
admin
2 Min Read

राधोगढ मध्यप्रदेश:- उक्तशय की जानकारी देते हुए गुना जमीयत उलमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष काजी मोहम्मद अनीस रहमानी ने बताया कि जमीयत उलमा की जानिब जरूरत मंदों को लोक डाउन के दोरान लगातार खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है! आज खाद्य सामग्री का वितरण राधोगढ क्षेत्र में किया गया , इससे पहले भी उनके द्वारा जिला मुख्यालय पर भी बड़ी संख्या में खाद्य सामग्री वितरित की जा चुकी है
तीसरे असरा की शुरूआत:  जुमा  गुजरा, अलविदा के दौर में पहुंचा माहे-ए मुबारक, रमजान मुस्लिम समाज घरों पर कर रहा है  इबादत
मुस्लिम समाज का सबसे पबित्र रमजान चल रहा है ! समाज अपने घरों में इबादत मे मशगूल है! इस माह में लोग 30 दिन तक रोजा रखते है! इस माह ए मुबारक को तीन भागों में 10 , 10 ,दिन के लिए बाटां गया है जिसके 2 असरा निकल चुके हैं अब रमजान महीना अलविदा के दौर में पहुंच गया है तिसरे असरे की  शुरूआत बीते गुरु वर शाम को मगरिब की नमाज़ के बाद   से हो गयी इस का तिसरा असरा (भाग) जहन्नुम से निजात पाने का होता है इस में शुक्रवार को तिसरा जुमा के साथ 21 रोजा हो गये अब चोथे शुक्रवार को अलविदा जुमा रहेगा इसी तिसरे असरे की समाप्ति के साथ ईद मनाई जाएगी! आखिर में उन्होंने  लोक डाउन के दौरान सभी लोगों से एक दुसरे की मदद करने की अपील की है

रिपोर्ट :- खान मंसूरी

Share This Article