कुंभराज मध्य प्रदेश :- उक्त सामग्री में आज दोपहर लगभग दो हजार पानी के पाउच 3 कुंटल तरबूज 2 कुंटल ककड़ी एवं बिस्किट के पैकेट खटकिया चोराहे नेशनल हाईवे 46 पर से निकलने वाले प्रवासी मजदूरों में वितरित किए गए, इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने रोजे की हालत में तपती धूप में इस सेवा को अंजाम दिया, साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए हाथों में गिलव्ज़ एवं मुंह पर मास्क लगाकर ही उक्त खाद्य सामग्री वितरित की गई
रिपोर्ट :- इदरीस खान मंसूरी