नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग – NewsKranti

नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग

admin
By
admin
1 Min Read

खिलचीपुर (मध्य प्रदेश):- छापीहेड़ा में राजस्थान के टोंक मालपुर में नाबालिक हिंदू युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले असामाजिक युवकों को फांसी देने की मांग को लेकर
शिवसैनिकों ने दिया राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मोहित सिनम को ज्ञापन दिया,आपको बता देकी राजस्थान के टोक मालपुर में नाबालिक हिन्दू युवती के साथ चार युवकों ने मिलकर सामुहिक दुष्कर्म किया जोकि घोर निंदनीय अपराध है इस कृत्य से समस्त हिन्दू समाज और नारी जाति की भावनाओं को क्षति पहुंची है नारी जाति में इस तरह की घटनाओं से भय का माहौल पैदा हो रहा है समाज मे ग़लत सन्देश जा रहा है,इन अपराधियों को फांसी दी जाने की माँग की गई एवं कहा की इन पर अगर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई सम्पूर्ण मध्य प्रदेश शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी
इस अवसर पर शिवसैनिकों में शिवसेना नगर अध्यक्ष राहुल सावन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा पवन राठौर। डीके कुशवाह  धर्मपाल  राजा चौहान आनंद राठौर सोनू कुशवाह परम गुप्ता राज ठाकुर आदि शिवसैनिक गण उपस्थित रहे

रिपोर्ट :-आशा मालवीय

Share This Article