राजगढ़ मध्य प्रदेश :- जिले के खुजनेर में तहसीलदार,थाना प्रभारी बीएस प्रजापति, नगर परिषद सीएमओ भूपेंद्र सिंह राजपूत ने होटल पर संयुक्त कार्यावाही की मस्जिद चौक स्थित कृष्ण उपहार होटल में सेव,मिठाइयों,चाय जब्त की गई। जिसमें होटल संचालक फरार है। दुकान पर चाय पीते हुए ग्राहक को पकड लिया गया। होटल संचालक वहां से फरार हो गया ।
प्रशासन ने होटल के भीतर घुस कर देखा तो हैरान रह गए। यहां पर बड़ी संख्या में सेव,मिठाइय चाय-नाश्ता की सामग्री रखी मिली। जिसके बाद अमले ने जब्त कर ली गई। जब लॉकडाउन के चलते होटल को खोलना प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित कर रखा है। इसके बावजूद भी नगर में होटल संचालक चोरी छिपे संचालन चल रहा था। पिछले कई दिन से होटल संचालित हो रही थी। जिसकी जानकारी प्रशासन को मिलने पर गुरुवार दोपहर पहुंचकर कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार अरुण गुर्जर, थाना प्रभारी बीएस प्रजापति, नगर परिषद सीएमओ भूपेंद्र सिंह राजपूत आदि खाद्य सामग्री जब्त कर कर नाले में फिकवा दिया गया…
रिपोर्ट :- होकम मालवीय