लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया पुलिस बन रही मूक दर्शक – NewsKranti

लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया पुलिस बन रही मूक दर्शक

admin
By
admin
1 Min Read

राजगढ़ मध्य प्रदेश :- कोरोना महामारी में लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है राजगढ़ जिले के  माचलपुर नगर के बाजारों में हॉट बाजार जैसा माहौल होता है न तो मुह पर मास्क ओर न सोशल डिस्टेंस का पालन और सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की जाती न पुलिस नगर में खुले मार्केट के समय में पेट्रोलिंग करती है जिसके चलते लोग इस महामारी समय मे भी झुंड व समूहों के रूप में एकत्रित होते रहते है साथ ही शासन का आदेश  है कि दुपहिया वाहन पर सिर्फ चालक को ही बैठने की पात्रता है लेकिन माचलपुर के बाजारों में 1 मोटर सायकल पर तीन तीन सवारी  बैठती है और पुलिस द्वारा उनपर कोई कार्यवाही नही की जाती ऐसे में पुलिस खुद इस महामारी के फैलने को लेकर कोई रोकने संबंधी प्रयास नही कर रही है ऐसे हालातो में क्षेत्र कोरोना से बचेगा यह कहना बड़ा मुश्किल है

रिपोर्ट :- होकम मालवीय

Share This Article