विदिशा मध्य प्रदेश:- गुरुवार को भोपाल विदिशा रोड पर एक सड़क हादसा हुया जो शहर में खूब चर्चा का बिषय बना हुया है । बात उस वक्त की है जब अचानक विदिशा कलेक्टर वहां गुजर रहे थे तभी एक बाइक सवार किसी गाड़ी से टकरा गया जो बुरी तरह घायल हो गया उसको एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेज गया। शहर में हर जगह एक ही बात का चर्चा है और चर्चा भी किसी आम बात का नही है चर्चा उस बात का है जो तारीफे काबिल भी है । एक जिले का कलेक्टर जब सड़क चलते बड़े काम करदे तो उसकी चर्चा होना स्वभाविक है । एक बार फिर सुर्खियों में हैं आदर्श दरियादिली की मिशाल विदिशा के कलेक्टर पंकज जैन इसी तरह गर्व करने बाली बाते शहर में आज विदिशा में हो रही हैं । कलेक्टर श्री जैन ने सड़क हादसे में घायल को उठाया नही बल्कि उसे ढांढस बंधाया ओर अपने हांथों में घायल व्यक्ति के हांथों को थामे रहे जब तक कि एम्बुलेंस नही पहुंची । बताया जा रहा है कि विदिशा कलेक्टर का उसी दौरान अचानक उस जगह से गुजरना हुया तब ही उनकी नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी ओर देर न करते हुये कलेक्टर पंकज जैन ने गाड़ी से उतर तुरन्त एम्बुलेंस को कॉल किया और अपने हाथ से घायल को धैर्य रखने के लिये बोलते रहै । आजकल आम लोग भी बताते हैं कि कोरोना महामारी में कलेक्टर का नम्बर आम आदमी के पास सेव है अब उनसे हर कोई आम आदमी बात करके मदद के लिये बोलता है बो सह सहजता है बात करते हैं और उनकी हर सम्भव मदद भी ।
रिपोर्ट *घनश्याम रजक*