कोविड-19 से जनता को बचाने के लिए प्रशासन पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है

admin
By
admin
2 Min Read

एंकर मध्य प्रदेश :- राजगढ़ जिले के खुजनेर में पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का पालन करने की अपील के साथ साथ लोगों से घर में रहने की  अपील कर रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए नगर खुजनेर के मस्जिद चोक मे अंजुमन कमेटी के सदर जनाब अजीज मोला ओर लब्बेक एजुकेशन वेल्फ़ेयर सोसाइटी के समस्त साथीगन दुवारा थाना प्रभारी खुजनेर बी.एस. प्राजापती, समस्त पुलिसकर्मियों तहसिलदार अरुण गुर्जर सहाब को  फ़ुल,माला,ओर परम्परागत रुप से साफ़ा बान्ध कर सम्मानित किया गया। हौसला अफजाई के लिए जनाब अजीज मोला ओर साजिद भाई ने कहा लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। लोग सुरक्षित रहें इसके लिए आपको  घरों में रहने का ही अनुरोध कर रहे हैं। खुजनेर पुलिस ओर तहसिलदार नगर खुजनेर में हर परिस्थिति मे आगे रह कर लोगो कि हर तरह से मदद कर रही है इस जज्बे को हमेशा कायम रखने के लिए प्रोत्साहित किया. थाना प्रभारी ओर तह्सिल्दार सहाब ने अंजुमन कमेटी खुजनेर, लब्बेक एजुकेशन वेल्फ़ेयर सोसाइटी खुजनेर का इस सम्मान ओर उनकी हिम्मत, जज्बा, कार्य करने कि क्षमता को बडाने के लिए जो प्रोग्राम आज किया उसके लिये अभार व्यक्त किया. पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा का सम्मान करने वालों में साजिद भाई ,रोशन भाई इमरान भाई ,अदिल भाई फैजान भाई शाहरुख भाई अफजल भाई अदनान भाई पोटू भाई चूङी वाले  इम्तियाज भाई आदि उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट आशा मालवीय

Share This Article