कर्मचारी संघ तहसील गौहरगंज और तथा विकास खंड अब्दुल्लागंज निर्वाचन संपन्न

मध्य प्रदेश :- कंकाली माँ से देश को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाने की प्रार्थना की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के तहसील शाखा गौहरगंज एवं विकास खंड शाखा ओबेदुल्लागंज की निर्वाचन कंकाली माता मंदिर के पास धर्मशाला मैं रखे गए।

जिसमें सर्वप्रथम  बैठक  मां सरस्वती की पूजन तथा संघ के गीत से हुई । जिसमें तहसील तथा विकासखंड के पूर्व में किए गए कार्यों पर समीक्षा हुई फिर निर्वाचन हुए जिसमे  तहसील गौहरगंज के निर्वाचन में तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र उज्जैनिया,  तहसील सचिव ओम प्रकाश पटेल, तहसील कोषाध्यक्ष उधम सिंह सोलंकी ,तथा विकासखंड ओबेदुल्लागंज के अध्यक्ष डॉ नितिन द्विवेदी  स्वास्थ्य विभाग, विकासखंड सचिव महेंद्र सकरगाय कृषि विभाग, विकासखंड कोषाध्यक्ष गौरीशंकर विश्वकर्मा शिक्षा विभाग , निर्वाचन अधिकारी मुरारी लाल सोनी जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, हेमंत श्रीवास्तव पर्यवेक्षक द्वारा निर्वाचित घोषित किए गए|

।उक्त निर्वाचन में जिले के प्रकोष्ठ हेतु पशु चिकित्सा  विभाग प्रकोष्ठ प्रमुख  मानसिंह मेहर तथा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हेतु मनोहर सिंह सराठे का नाम मनोनीत किया गया। मुरारी लाल सोनी भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि हमारे द्वारा निद्रा शोक भय तंद्रा छोड़कर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।
प्रवासी श्रमिकों के रोजगार में पुनर्वास मैं हम सहायक बने।

समाज में विध्वंसक विमर्श के विरोध में अपने विमर्श खड़े करना समाज की कमजोर कड़ियों के प्रमुख व्यक्तियों से संपर्क मेलजोल बनाए रखना।
अपने घर में जल संरक्षण पेड़ पौधे लगाकर हरित घर पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था प्लास्टिक मुक्त करने के लिए घर में कपड़े के थैले का उपयोग करना ।

हमारे संगठन के दायित्व परिवर्तन होते रहते हैं ,परिवर्तन से विचलित ना होकर नए दायित्व का पूर्ण निष्ठा से कार्य करना चाहिए । नए दायित्व को भी उतना महत्वपूर्ण मानकर कार्य को गति देकर समाज के निर्माण में सहयोगी के दायित्व निर्वहन करना चाहिए ।

संघ का पर्यावरण सप्ताह भी चल रहा है अतः कम से कम 3 पौधे अवश्य लगाएं । वोकल को लोकल में सहयोगी बने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उदाहरण देते हुए कहा कि नमकीन हमारे शहर  बनता है ,तो ब्रांडेड लेने से बचें उत्पादन से पहले अपने नगर के प्रदेश उसके बाद देश के उत्पादकों को प्राथमिकता दें ।

हेमंत श्रीवास्तव द्वारा संबोधित करते हुए कहा
गया कि कर्मचारियों की समस्याओं का ईमानदारी से निराकरण में सहयोग देवें,अपने सहयोगी कर्मचारियों को अभद्र व्यवहार न करते हुए विधि एवं नियम संगत अपनी बातों को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दें। जिले के पदाधिकारी आपका पूर्ण सहयोग करेंगे।

सभी निर्वाचित इकाइयों को राकेश पांडे, असीम शर्मा, राधेश्याम राजपूत ,राजेश सक्सेना, प्रकाश मुंदरिया, हरदयाल पाल, देवकरण मेरोठा, नर्मदा प्रसाद मालवीय , रमेश चंद्र कीर, बटन लाल, साहब राव,  श्रीमती रीता नामदेव ने बधाई दी ।
मध्य प्रदेश

  • रिपोर्टर – राकेश मालवीय रायसेन

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...