छापीहेड़ा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की दस्तक

राजगढ़ :- जिले के नगर छापीहेडा में दिन दहाड़े पेट्रोल पम्प पर पकड़ाया गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति,, मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है। कि यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति नलखेड़ा से आया था।

और छापीहेड़ा नगर के बीच मे नलखेड़ा जोड़ पर में रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर बैठा हुवा था। संक्रमिट लक्षण पाए जाने के कारण संक्रमित व्यक्ति को ज़ीला चिकिसाल रेफर किया गया। जहाँ संकृमित व्यक्ति की जांच कर आइसोलेशन पर रखा जाएगा।

रिपोर्ट होकम मालवीय

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...