राजगढ़ :- जिले के नगर छापीहेडा में दिन दहाड़े पेट्रोल पम्प पर पकड़ाया गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति,, मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है। कि यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति नलखेड़ा से आया था।
और छापीहेड़ा नगर के बीच मे नलखेड़ा जोड़ पर में रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर बैठा हुवा था। संक्रमिट लक्षण पाए जाने के कारण संक्रमित व्यक्ति को ज़ीला चिकिसाल रेफर किया गया। जहाँ संकृमित व्यक्ति की जांच कर आइसोलेशन पर रखा जाएगा।
रिपोर्ट होकम मालवीय