शराब का परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस की सफल कार्यवाही – NewsKranti

शराब का परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस की सफल कार्यवाही

admin
By
admin
2 Min Read

राजगढ़ :- जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब का कारोबार एवं परिवहन करने वाले अपराधियों को पकड़ने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री -निशा रेड्डी के निर्देशन में थाना प्रभारी खिलचीपुर मुकेश गौर द्वारा अपने थाने में टीम बनाकर अवैध शराब का कारोबार करने व परिवहन करने वाले अपराधियों को पकड़ने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 14.07.20 को थाना खिलचीपुर टीम को सफलता मिली थाना खिलचीपुर के उनि. देशराजसिह को सूचना प्राप्त हुई थी दो व्यक्ति मोटर सायकल से हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने के लिए खिलचीपुर आ रहै है।

- Advertisement -

मुखबिर की सूचना पर उनि. देशराजसिह द्वारा अपनी टीम के साथ माण्डाखेडा जोड सोमवारिया खिलचीपुर पहुंचे तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की मोटर सायकल पर दो व्यक्ति सफेद रंग की दो प्लास्टिक की कैन लेकर आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे।

जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो मोटर सायकल चला रहै व्यक्ति ने अपना नाम ओमप्रकाश पिता अमरलाल तंवर उम्र 20 साल नि. हरीपुरा नजदीक वताया तथा पीछे वैठे व्यक्ति ने अपना नाम भगवानसिह पिता देवलाल तंवर उम्र 30 साल नि. सिंगनपुर थाना भोजपुर वताया।

जिनके पास से अलग-अलग कैनों में रखी 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीब ₹ 6000 व काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल कीमती 30000 रुपए कुल मशरूका 36000 रूपये का जप्त कर उक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खिलचीपुर मुकेश गौरव उनके थाने की टीम ,उनि. देशराजसिह ,सउनि. अशोक कुमार भगत ,आर. 755 राजेश कुमार ,आर. 268 मोइन्नुदीन अंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट होकम मालवीय

Share This Article