मऊ :- राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मिशन आग़ाज़ ए तरक्क़ी के तहत राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए महू छावनी की कार्यकारिणी की घोषणा की।
नवनियुक्त मऊ प्रभारी अनीस मंसूरी उपसरपंच कि अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी कबाड़ी ने हाजी सलाम मंसूरी को संरक्षक, मोहम्मद सईद मंसूरी को महू अध्यक्ष, मनसूर मंसूरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यासीन मंसूरी को उपाध्यक्ष, मोहम्मद फैजान मंसूरी को सचिव, दिलशाद मंसूरी को सह सचिव एवं सरफराज मंसूरी को महासचिव नियुक्त किया।
सर्वसम्मति से समाज के कार्यकारिणी का गठन किया गया और सभी ने समाज को आगे बढ़ाने एकता और भाई चारे के साथ विकास और उन्नति के रास्ते खोलने की बात कही।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज मऊ की कार्यकारिणी का गठन होने के साथ ही सभी जिलों से नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं संदेश मिले हैं इससे समाज में हर्ष और उल्लास का माहौल है।
बेहतरीन कार्यकारिणी के गठन से प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी, प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी, प्रदेश कानूनी सलाहकार इसराइल मंसूरी सैयद मंसूरी, प्रदेश महासचिव लियाकत मंसूरी पूर्व सैनिक, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील मंसूरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जलालुद्दीन मंसूरी अकरम मंसूरी, जिला अध्यक्ष देवास एहसान मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष इस्माइल मंसूरी व स्थानीय समाजजन समाज के विकास को लेकर आशान्वित व सकारात्मक हैं।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी