मध्य प्रदेश :- राष्ट्रीय मंसूरी समाज मिशन आगाज ए तरक्की के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब यूनुस मंसूरी एवं राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मुबारिक मंसूरी जी के आदेशानुसार राजाखेड़ा पीर की मस्जिद पर मंसूरी समाज की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें अब्बासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष आजाद अब्बासी ने मंसूरी समाज की बैठक का मंच संचालन किया तथा मंसूरी समाज मे भाईचारा एवं एक होने का संदेश दिया और जिसमे प्रदेश अध्यक्ष जनाब मुबारिक मंसूरी जी ने राजाखेड़ा निवासी सुनील मंसूरी जी को राष्ट्रीय मंसूरी समाज धौलपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया ।
तथा वही जिला अध्यक्ष सुनील मंसूरी ने राजाखेड़ा निवासी रूसो मंसूरी को राजाखेड़ा अध्यक्ष नियुक्त किया । और सुनील मंसूरी ने कहा कि में अपनी राष्ट्रीय मंसूरी समाज में बेहतर भागीदारी निभाउंगा एवं में कर्तव्य पूर्ण अपनी जिम्मेदारी समझकर मंसूरी समाज के लोगों की एवं गरीब परिवारों की सहायता करूँगा ।
और इस राष्ट्रीय मंसूरी समाज मे मंसूरी समाज के लोगो से जोड़ने की अपील की । सुनील मंसूरी ने कहा कि जल्द ही जिला की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और राजाखेड़ा अध्यक्ष रूसो मंसूरी ने कहा कि मुझे जिला अध्यक्ष सुनील मंसूरी ने जो जिम्मेदारी सोंपी है में उसका कर्तव्य पूर्ण निर्वहन करूँगा ।
और कहा कि इस राष्ट्रीय मंसूरी समाज को कामयाबी की ओर ले जाऊंगा में अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करूँगा इस अवसर पर भूरा मंसूरी , निमाजद्दीन मंसूरी , शहिदा मंसूरी , असलम मंसूरी, रहीसा , जाहिद मंसूरी, भोला सैन , विकास गोस्वामी आदि ने हर्ष वक्त किया।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी