बड़वानी :- घटना के बाद पकड़े आरोपियों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री निमिष अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दो लोगों से लूटी गई रकम भी जप्त हुई है।
पुलिस ने इस अपराध में कुंदामाल निवासी 19 वर्षीय मोहित उर्फ मीठाराम पिता छोगालाल मेहता एवं 20 वर्षीय शिवराम पिता सलू अलावे को गिरफ्तार किया है।
*पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार 2 आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
*ज्ञातव्य है कि 13 जुलाई को बरूफाटक होते हुए अपने गांव की तरफ जा रही एक महिला शौच के लिए बरूफाटक के पास नर्सरी में रुक गई थी।
एवं नर्सरी के अंदर जाने पर उसे 4 लोगों ने पकड़कर जहां रेप किया वहीं उसके पति के साथ मारपीट करते हुए उनसे ₹20000 की राशि भी लूट ली थी।
रिपोर्ट अमजद मंसूरी