छतरपुर :- फरियादी अशोक कुमार सक्सेना ने दिनांक 09/06/2020 को थाना कोतवाली पर को रिपोर्ट किया कि उनके मोबाईल पर राहुल नाम के व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपका खाता ब्लॉक होने वाला है, उसे छः साल के लिए अपडेट कराना है।
तो अपना एटीएम नंबर मुझे दो, जो फरियादी ने एटीएम नंबर उस व्यक्ति को दिया बाद में राहुल नाम के व्यक्ति ने कंफर्मेशन के नाम पर छः दिन तक लगातार ओटीपी नंबर फरियादी से प्राप्त कर फरियादी के एकाउन्ट से धोखधडी कर 2,99,944 रूपये निकाल कर मनी फ्राड किया।
जो फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 317/20 धारा 420 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। जो आरोपी के मोबाईल नंबर की लगातार ट्रेसिंग करने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक छतरपुर के कुशल निर्देशन में व श्री समीर सौरभ अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर , सीएसपी गोविन्दपुरा श्री अंकित जायसवाल (IPS) व श्री उमेश चंद्र शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के मार्गदर्शन में दौरान विवेचना आरोपी अकरम पिता अयाश खान,धर्मेन्द्र बंजारा अरविन्द्र कुशवाहा निवासी भोपाल उक्त तीनों आरोपियों को भोपाल से दस्तयाब किया गया।
आरोपी अरविन्द पिता कमलेश कुशवाहा से धर्मेन्द्र के नाम की 10 चेकबुक, सात खाता बुक व आरोपी अकरम से ग्लोबल के नाम के 04 एटीएम,01 एटीएम सिंडीकेट बैंक का व आरोपी अरविन्द कुशवाहा से 02 टच स्क्रीन मोबाइल लावा एव नोकिया कम्पनी के धर्मेन्द्र पिता रुपचन्द्र बंजारा से ओप्पो कंपनी का नीले रंग का एक मोवाइल ,एक आधार कार्ड, 01पेन कार्ड,02 भरे हुए चेक म.प्र. ग्रामीण बैंक, 01 खाली चेक म.प्र. ग्रामीण बैंक, 01 खाली चेक एक्सीस बैंक का,01 आरबीएल बैंक का एटीएम कार्ड अकरम पिता स्व. श्री अयास खान से 5000/- रुपये नगद ,01 सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डीया का एटीएम कार्ड,01 सैमसन्ग कम्पनी का की-पैड मोबाइल मय एयरटेल की सिम जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिपलानी, निरी. चेन सिंह रघुवंशी, निरी. अरविन्द सिंह दांगी थाना प्रभारी कोतवाली, उ.नि. जे.पी. त्रिपाठी थाना पिपलानी, उ.नि. कल्याण सिंह थाना कोतवाली, आर.जीतेन्द्र दांगी, आर. बृजेश थाना पिपलानी, आर. राजेश पाठक और आर. राजेश अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।