गुना :- जिले के कुंभराज रेलवे फाटक के पास बैल को बचाने के चक्कर में मोटर साइकिल अन बैलेंस हो जाने के कारण मौके पर हुई मौत।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है। कि मृतक पप्पू विश्वकर्मा निवासी बरखेड़ा खुर्द तहसील बीनागंज चाचौड़ा जिला गुना।
पप्पू कुंभराज से अपने घर बरखेड़ा जा रहा था। जिससे कुंभराज के पास रेलवे फाटक के नजदीक बैल को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनबैलेंस हो गई और पप्पू की मौके पर मौत हो गई।
100 डायल को कॉल करने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची मौके पर पड़ा रहा पप्पू आधे घंटा तक घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया।