3 साल का बच्चा सहित 3 आये कोरोना पॉजिटिव

गुना :- जिले में पहली बार ऐसा हुआ है। जब 3 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है। 71 साल का वृद्ध और 22 साल के लड़का की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।153 रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 156 रिपोर्ट आई है इनमें तीन पॉजिटिव है। गुना के घोसीपुरा का एक 22 साल का लड़का कोरोना पॉजिटिव आया है।

आरोन के वार्ड नंबर 8 में 71 साल का वृद्ध कोरोना पॉजिटिव और बीनागंज के वार्ड नंबर 14 में एक 3 साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।

रिपोर्ट इदरीस मंसूरी

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...