गुना :- नगर पालिका परिषद गुना द्वारा बगैर मास्क वालों पर प्रतिदिन जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। गुना शहर में 29 जुलाई 2020 को बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 96 व्यक्तियों पर जुर्माने लगाए गये है।
दौरान हॉट रोड़ स्थित किराने की दुकान पर अमानक स्तर की 7 किलो 300 ग्राम पॉलिथीन पाए जाने पर पॉलिथीन जप्त की गई एवं 3000 रूपये राशि का अर्थदंड लगाया गया।
इस आशय की जानकारी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार विशेष निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर तथा शहर में प्रवेश स्थानों पर कर्मचारी तैनात कर पुलिस प्रशासन के सहयोग से बगैर मास्क घूमते पाए जाने वाले लोगों पर जुर्माने किए जा रहे हैं तथा उन्हें मास्क प्रदान किए जा रहे हैं।
साथ ही नागरिकों से अपील की जा रही है कि वह बाजार में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं। बिना काम के बाजार में नहीं निकलें। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे एवं कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी शहर वासियों को नहीं हो।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी