राजगढ़ जिला स्वास्थ्य विभाग लापरवाही के चलते माचलपुर नगर में कोरोना का
पहला मरीज आज से 12 दिन पहले मिला था जिसकी जांच करने कोरोना जांच टीम 12 दिन बाद माचलपुर नगर में पहुंची पहला कोरोना मरीज नगर के वार्ड क्रमांक 9 में मिला था जिसको स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया था वही उक्त जगह को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था वहीं पुलिस की ड्यूटी लगा कर उक्त गली को सील कर दिया गया था जहां के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते नगर में आज दिनांक 26 8 2020 को इनकी जॉच करने कोरोना टीम आई यानी 12 दिन बाद स्वस्थ विभाग की नींद खुली जबकि आज से 12 दिन पहले नगर माचलपुर में पहला कोरोना मरीज मिला था जिस दिन से अभी तक स्वस्थ विभाग की टीम के द्वारा कोई जॉच नही की गई और आज 12 दिन बाद जीरापुर बी एम एच ओ के निर्देश पर जॉच करने आई टीम से जब स्थनी पत्रकारो ने पूछ की जिस दिन मरीज मिला था जबसे लेकर आज तक स्वस्थ विभाग के कोई अधिकारी कर्मचारी दुवारा यह आकर कोई जॉच नही की नही किसी अन्य व्यक्तियों का सेम्पल लिया गया आखिर ऐसा क्यों तो उपस्थिरः कर्मचारियों के द्वारा कोई जवाब नही दिया गया जबकि नगर मैं और अन्य जगह मिले कोरोना मरीजो के घर के सदस्य नगर में घूमते नजर आए मतलब स्थनी प्रशासननिकअधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई जब एक गली को पूरा सील किया गया तो अन्य जगह से मिले मरीजो के घरों व आसपास के इलाके को सील क्यो नही किया गया यहां भी प्रशासन की लापरवाही दिखाई देती है
नगर में सबसे पहला केस मेरे परिवार में आया था जिसकी जॉच पॉजिटिव आयी थी आज से 12 दिन पहले उसी दिन से स्थनी प्रशासनिक अधिकारि दुवारा हमारी गली को सील किया गया था लेकिन उसके बाद नगर मैं अन्य कहि जगह केस मिले लेकिन वह जगह सील नही की गई उन मरीजो के घर के लोग घरों के बाहर घूमते फिरते देखे जा रहे है ऐसा क्यों भाजपा नेता गोपाल खण्डेलवाल माचलपुर
हमारे दुवारा जहां मरीज मिले है उस जगह को सील किया गया था अगर ऐसा है तो अभी दिखता हु अगर ऐसा पाया गया तो सम्बन्धित व्यक्ति पर कर्यवाही की जायेगी रही बात जॉच की तो मुझे इस बारे में जानकारी नही है
नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार माचलपुर
जो व्यक्ति कोरोना का मरीज निकलता है उसके परिवार व अन्य मिलने जुलने वालो की जॉच स्वस्थ विभाग दुवारा 10 से 20 दिन में की जाती है इस बीच अगर कन्टरमेंट एरिया का कोई व्यक्ति को तकलीफ होती है तो उसकी जॉच नगर परिषद के अधिकारी या कर्मचारियों द्वारा करवाई जाती है डॉ. विवेक दुबे (बी एम एच ओ) स्वास्थ्य विभाग जीरापुर
रिपोर्टर:- होकम मालवीय