जैसे जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे राज्य सरकारें दूसरे राज्यों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने का एक्शन प्लान बनाने पर काम करने लगी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के बाद अब दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने भी कोटा में फंसे अपने छात्रों को वापस लाने का एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
अपने एक्शन प्लान की जानकारी साक्षा करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली सरकार कोटा से छात्रों को जल्द वापस दिल्ली लाने के लिए व्यवस्था कर रही है। गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा में तकनीति शिक्षा की कोचिंग का हब है। देशभर के लगभग हर राज्य से यहाँ पर स्टूडेंट पढ़ने आते है।