सिविल लाइंस के एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पाॅजिटिव, मची खलबली – NewsKranti

सिविल लाइंस के एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पाॅजिटिव, मची खलबली

admin
By
admin
2 Min Read

दिल्ली में कोरोना के फैलाव पर लगान लगाने के तमाम दावे कर रही राज्य सरकार के एक एक कर सारे दावे फर्जी साबित होते दिख रहे है। चाहे दिल्ली पुलिस में लगातार फैल रहे वायरस की बात करें या कम्युनिटी किचन के वर्कर की। या बात करें की कैसे सरकार की नाक के नीचे मरकज में इतनी भारी संख्या में जमाती इक्ट्टा हुए और सरकार की नजर से बचकर भागने में भी कामयाब हो गये। इन सभी मोर्चों पर सरकार की नाकामी ने देश में भयावह स्थिति खड़ी कर दी है।

एक ऐसा ही ताजा मामला दिल्ली के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइंस से सामने आया है। मुख्यमंत्री आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओबेराॅय अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार के सभी 8 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। फिलहल पुलिस ने अपार्टमेंट को सील कर दिया है। इसके साथ ही अपार्टमेंट में रहने वाले सभी परिवारों के सैपल भी जाँच के लिए भेजे गये है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परिवार की एक महिला सदस्य लंदन से लौट कर वापस आयी थी। वापस आने के बाद ही उसने स्वयं को होम क्वारंटाइन की लिया था। लेकिन इस दौरान उसके घर के सदस्यों का उससे संपर्क बना रहा, जिससे यह वायरस सभी में फैल गया। वहीं सोसाइटी में रहने वालों का दावा है कि संक्रमित पाये गये परिवार ने इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नहीं बनाया था, लेकिन अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य परिवारों को संक्रमण का खतरा नहीं है।

- Advertisement -
Share This Article