कोरोना से कराह रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के 1000 से भी ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके है। दिल्ली में हालात अब और भी खराब होने लगे है। दिल्ली में अब कोरोना का संक्रमण मेडिकल स्टाॅफ और पुलिस विभाग तक भी पहुॅच गया है। दिल्ली पुलिस में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 3 तक पहुॅच गयी है। पिछले सप्ताह ही एयरपोर्ट में तैनात दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था।
अब ताजा मामला सफदरजंग थाने के सामने आया है। थाने में तैनात एक एएसआई को कोरोना की पुष्टि हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से संक्रमित एएसआई के संपर्क में आये 22 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली के कैंसर संस्थान के भी मेडिकल स्टाॅफ और मरीजों को कोराना हो चुका है।