मधुबनी (बिहार) :- बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक चौक पर बीते रात दवा की दुकान में चोरी कर लेना कि मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक नूरचक पर भारतीय स्टेट बैंक सीएसपी के बगल में मुकेश ड्रांग एजेंसी में बीते रात ताला तोड़कर हजारों की दवा चोरी कर ली गई है। जिसको लेकर भैरवा निवासी कपिलदेव महतो बिस्फी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है, आवेदन में लिखा गया है कि 1 सप्ताह पहले भी चोरों के द्वारा दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया था जो चोर चोरी करने में सफलता नहीं मिली।लेकिन बीते रात महंगी महंगी हजारों की दवा चोरी कर ली गई है इससे पहले भी विस्फी थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। कपिलदेव महतो ने बताया कि मुझे बार बार परेशान किया जा रहा है। जिसकी सूचना पुलिस की दी गई मौके पर एसआई सुरेंद्र यादव मौके पर पहुंच जाँच किया गया। बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अविलंब जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :- शादाब अख़्तर