मधुबनी :- ज़िला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव में लगातार हो रहे गोली मारने की घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, बीती रात तड़के 3:00 बजे के करीब महीनाथपुर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग देवेंद्र शर्मा को बरामदे से बुलाकर घर के सामने सड़क पर गोली मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
बता दें कि उक्त घटना घायल देवेंद्र शर्मा के घर से मात्र 10 कदम की दूरी पर हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही ग्रामीण बीते 15 दिनों से लगातार हो रहे गोलीबारी से भय के साए में जी रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तकरीबन 8 घंटा बीत जाने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन मौके ए वारदात पर नहीं पहुंचा है, जो काफी जिंताजनक है, घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस और एक खोखा पड़ा हुआ मिला।
परिजन द्वारा बताया गया कि अचानक सुबह के करीब 3:00 बजे गोली चलने की आवाज से जब बाहर निकला तो देखा कि देवेंद्र शर्मा के पेट में गोली मारकर अपराधी भाग रहे थे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण जब बाहर निकले तो अपराधी हवा में बंदूक लहराते और हवाई फायर करते हुए फरार होने में कामयाब हो गए।
बता दें कि घायल देवेंद्र शर्मा के घर का आज गृह प्रवेश भी था श्री शर्मा के 2 पुत्र जो चेन्नई रहते हैं राजीव कुमार शर्मा और संजीव कुमार शर्मा अपने घायल पिता को लेकर दरभंगा के डीएमसीएच में इलाजरत है, घटना को लेकर ग्रामीण दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि बीते तीन-चार महीनों में कई बार हथियार लहराने से लेकर और गोली मार कर हत्या कर देने से ग्रामीण सकते में है।
और पुलिस प्रशासन का ढुल मुल रवैया ग्रामीणों की जान खतरे में डाल रखा है, उन्होंने जिला प्रशासन से अपने और गांव की सुरक्षा हेतु निवेदन किया है कि अभिलंब अपराधी को गिरफ्तार कर देवेंद्र शर्मा को न्याय दिलाया जाए। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी को को गिरफ्तार करने के लिये टीम बना कर छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट – शादाब अख़्तर