दो पंचायत और तीन चार वार्ड के पेंच में फस कर सरकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीण – NewsKranti

दो पंचायत और तीन चार वार्ड के पेंच में फस कर सरकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीण

admin
By
admin
1 Min Read

मधुबनी :- हरलाखी प्रखंड के खिरहर और बौरहर पंचायत की दर्जनों ग्रामीण ने जलजमाव की समस्या को लेकर की स्थानीय विधायक,मुखिया,प्रसाशन व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की ग्रामीणों ने बताया की विगत 4 साल से यहां के जनप्रतिनधि आश्वाशन देकर जाते है।

लेकिन समस्या जस की तस बनी हुयी है। इस बार बिहार विधानसभा में अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हमलोग चुनाव में नोटा का प्रयोग करेंगे। ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार करीब 60 घर है

जो खिरहर और बौरहर दोनों पंचायत के अंतर्गत आता है। जल जमाव की समस्या ऐसी है की घुटने भर पानी और कीचड़ से होकर घर जाने को बेबस है। आमजन जब इस सम्बन्ध में मुखिया को हमलोग कहते है तो बौरहर मुखिया कहता है।

- Advertisement -

खिरहर मुखिया को बोलो।और जब हम लोग खिरहर के मुखिया को बोलते हैं। तो खिरहर मुखिया कहता है। के बौरहर मुखिया को बोलो। दोनों पंचायत के मुखिया के बीच हम लोग पीस रहे हैं। हमलोग क्या करे कोई सुनने को तैयार ही नहीं है।

रिपोर्ट- शादाब अख़्तर

Share This Article