महीनों बाद जागा विद्युत विभाग – NewsKranti

महीनों बाद जागा विद्युत विभाग

admin
By
admin
1 Min Read

छत्तीसगढ़:-  विगत कई महीनों से परासी पंचायत के मौहारटोला में ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के कारण वहा के किसानों को बिजली की समस्या रही जिससे वहाँ के सभी किसान एवं वहा के आम निवासी कई महीनों से परेशान थे । इसकी जानकारी मौहारटोला के  किसानो ने जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा को दी एवं बिजली की समस्या से अवगत करवाया । जिस पर जनपद सदस्य आयुश मिश्रा ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बिजली की समस्या को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नया ट्रांसफार्मर की व्यस्था परासी पंचायत के मौहारटोला में करने के लिए प्रशासन ,माननीय विधायक एवम बिजली विभाग के उच्चअधिकारियों से निवेदन करने के कुछ दिनों बाद ही आज दिनांक 16/04/2020 को लगवा दिया गया।
लॉक डाउन में किसानों की फसल बर्बाद होने का खतरा था क्योंकि सिंचाई का साधन सिर्फ बोर है। मरवाही छेत्र एवँ आसपास के छेत्रों में भी परासी चंगेरी से सब्जी जाता है।
ट्रांसफार्मर लगने से किसानों में काफी हर्ष है।
जनपद सदस्य द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रशासन, माननीय मरवाही विधायक एवँ बिजली विभाग को आभार व्यक्त किया।

संवाददाता: प्रयास कैवर्त

Share This Article