बंगाल(आसनसोल) :- पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या की रोकथाम उद्देश्य से राज्य में लॉकडाउन की घोषणा के तीसरे दिन बुधुवार भी पुलिस द्वारा झारखंड से लगे सभी सीमा क्षेत्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई, अन्य राज्य से आने वाले प्रतेक वाहनों की कड़ी जाँच की जा रही है।
इसी का तोड़ निकलते हुए स्थानीय लोग सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी के कालिपथर गांव में मैथन डेम के जलाशय से सटे बृंदाबन घाट से झारखंड के जामताड़ऻ जिले के केओटजली गाँव के केलाही घाट से स्थानीय लोग सरकारी दिशा निर्देश और खुद की जान को ताक पर रख, नाव द्वारा झारखंड से बंगाल और बंगाल से झारखंड आवागमन कर रहे है।
यही नही अपने साथ बाइक और साइकिल तक नाव में चढ़ा कर ले जाया जा रहा है।
वही जहा पूरे राज्यो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है तो इस तरह अवैध रूप से जाने आने का शिलशिला कैसे चल रहा है?
वही कुछ स्थनीय लोगो का आरोप है कि नाव के द्वारा अवैध रूप से अन्य सामनो का भी आवागमन किया जाता।
जो प्रशासन के सुशासन पर शवाल खड़े कर रही है।
रिपोर्ट राहुल तिवारी