अवैध कोयला खदानों पर सालानपुर ईसीएल ने चलाया डोज़र

admin
By
admin
1 Min Read

पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- बाराबनी क्षेत्र अंतर्गत सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के गोरण्डी(ए) ओसीपी से सटे बैसवनाव पारा और राणापारा में कई सालों से चल रहे अवैध कोयले की खदानों को बुधवार सुबह सालानपुर ईसीएल बिभाग, टास्क फोर्स, सीआईएसएफ, सालानपुर ईसीएल सुरक्षा विभाग और बाराबनी पुलिस के सहियोग से डोजरिंग कर बन्द कर दिया गया। सभी अवैध खदानों में डोजर और पिसी की सहायता मिट्टी भरा जा रहा है।

गोरण्डी(ए) ओसीपी प्रबंधक संदीप कुंडू ने बताया कि इस क्षेत्र में कई सालों से स्थानीय लोग अवैध रूप से खदान बना कोयला निकाल रहे हैं। जिससे आये दिन भू-धशान जैसी समस्या बनी रहती है। इसलिए अवैध रूप से चल रहे खदानों पर डोजरिंग कर बन्द किया जा रहा है।

और आने वाले समय में भी गोरण्डी और पास के बेगुनिया योजना को मिला कर बृहद रूप देने की तैयारी चल रही है। इसलिए यह आवश्यक था।

डोज़िंग के दौरान सीआईएसएफ इंचार्ज प्रदीप बलहार, सालानपुर एरिया एसआई दिलीप प्रसाद, बाराबनी पुलिस और सभी अला अधिकारी एंव सुरक्षा कर्मी उपस्तिथ थे।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Share This Article