पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- जिला परिषद के पहल और बाराबनी बिधायक के निर्देश पर सालानपुर पंचायत समिति की सहियोग से सालानपुर पशु पालन बिभाग द्वारा सोमवार सुबह सालानपुर बीएलडीओ कार्यालय मैं सालानपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामपंचायत के गरीब किसानों और परिवारो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 13 बछड़े दिये गये।
साथ ही बछिया का बीमा, खिलाने के लिए 190 किलो चारा और 4110 रुपए की राशि गाय सेड निर्माण के लिए दिया गया।
जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष बिधुत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, बीएलडीओ डॉक्टर सुभाशीष पाल, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह उपस्तिथ थे।
रिपोर्ट राहुल तिवारी