कोंग्रेश ने पीएम का पुतला दहन कर, केन्द्र सरकार की नीतियों का विरुद्ध किया प्रदर्शन

admin
By
admin
1 Min Read

पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- सालानपुर ब्लॉक कोंग्रेश पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह रूपनारायणपुर कोंग्रेश पार्टी कार्यालय के समीप केन्द्र सरकार के गरीब बिरोधी नीतियो और दिन-प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल, एंव रशोई गैसों के बिर्द्धि और रेल एंव कोल क्षेत्रो की निजिकरण के बिरुद्ध ढोल बजा कर पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले को चपल मार आग के हवाले कर किया प्रदर्शन। रूपनारायणपुर से मिहिजाम बिहार सड़क तक बिरोध रैली भी निकाली गई।

सालानपुर ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष ने नरेन बागची ने कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही आम जनता को लूट रही है, लेकिन इस समय आम लोगो को राहत देनी चाहिए, इस दुख की घरी में भी मौजूद सरकार अपने जेब भरनें में लगी है. आज लोग के सरकार से राहत भीख मांग रहे है. प्रदर्शन के दौरान कोंग्रेश के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Share This Article