पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर स्तिथ बन्द पड़े हिन्दुस्तान केबल्श कारखाने के गेट के सामने हिंदुस्तान केबल्स पूर्णवशन कमेटी के बेनर तले एचसीएल क्षेत्र में निवाश कर रहे स्थानीय लोगो ने कारखाने के गेट के सामने अपनी पांच सूत्री मांग एचसीएल प्रबन्धन के सामने रखते हुए किया धरना प्रदर्शन।
पाँच सूत्री मांगों में ठेका श्रमिको का बकाया वेतन, पीएफ का भुगतान। मार्केट दुकानदारो की लीज को बरकरार रखना. जल, बिद्युत और निवाश की स्थान देना. नए उद्योग की स्थापना। और रोजगार जैसी उक्त मांगो के साथ घण्टो प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में उपस्तिथ हुए बाराबनी बिधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र की मोजूदा सरकार उस बच्चे की तरह है जो बड़े होने के बाद अपने बाप दादाओ की मेहनत की कमाई से बनाये घर और सम्पति को बेचने लगता है।
केन्द्र की भाजपा सरकार को सब कुछ पहले से बना बनाया मिला है इसलिए सब पूँछिपतियो को कोड़ियों के भव में बेच रही है या फिर बन्द कर दे रही है. और जिस जनता ने भाजपा को जिताया उसका ही रोजगार छीन घर से बेघर कर रही है. आज इतने बड़े उपक्रम को बन्द छोर दिया गया है, और यहाँ की जनता को जल, बिजली तक छीन ली गई है।
एचसीएल क्षेत्र में रह रहे लोगो के साथ शुरू से तृणमूल कांग्रेस थी और आगे भी रहेगी. जबतक हमारी सरकार है तब तक क्षेत्र के लोग निश्चिन्त रहे.
जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कोंग्रेस महासचिव भोला सिंह, हिन्दुस्तान पूर्णवशन कमेटी सचिव सुभाष महाजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राहुल तिवारी